दक्षिण कश्मीर में पुलिस ने गिरफ्तार किया ‘आजादी चाचा’ को

Saturday, Oct 01, 2016 - 04:40 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलिस ने ‘आजादी चाचा’ के नाम से मश्हूर वांछित मौलाना सरजान वगेय उर्फ बरकती निवासी रेबन शोपियां को गिरफ्तार कर लिया। बरकती को अनंतनाग के वनपोह इलाके में गिरफ्तार किया गया।


सरजान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों में बेहद सक्रिया था और उसको अपने आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी के लिए जाना जाता था।
लयबद्धा प्रतिरोध नारों के लिए जाने जाना वाला बरकती ‘आजादी चाचा’ के रुप में प्रतिरोध लोक की एक नई शैली बन गया था। बरकती की उम्र लगभग चालीस साल की है।


पुलिस ने उसकी गिरफतारी के लिए इनाम की घोषणा की थी और वह एक भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था।
इससे पहले बरकती के मकान पर कई बार छापे मारे गए और अंतत: गत गुरुवार को उसके मकान को सील कर दिया गया था तथा उसके रिहायशी मकान के दरवाजे पर नोटिस भी चिपकाया गया था।


इस बीच जमात-ए-इस्लामी नेता मोहम्मद शाबान डार को पी.एस.ए. के तहत बुक करके कठुआ जेल शिफ्ट कर दिया गया। डार जिसकी उम्र 62 साल है बारामुला में जमात का जिला अध्यक्ष था। उसको गत 18 सितंबर को सोपोर के मजबुग इलाके में उसके निवास से गिरफतार किया गया था और अरमपुरा पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया गया था। साथ ही डार को गत 29 और 30 की दरमियानी रात को कठुआ शिफ्ट कर दिया गया।


सूत्रों के अनुसार सोपोर से पी.एस.ए. के तहत गिरफतार पांच लोगों में से डार एक है। उनमें से तीन को कोटबवाल जेल जबिक डार को एक अन्य व्यक्ति के साथ कठुआ जेल में बंद कर दिया गया है।


Advertising