सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचें पुलिस कर्मी : जम्मू-कश्मीर पुलिस

Sunday, Jun 25, 2017 - 05:10 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने कर्मचारियों से सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज अदा करने से बचने को कहा है। पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस लाइन या सुरक्षित मस्जिदों में नमाज अदा करने का परामर्श दिया गया है। पुलिस महानिदेशक, डीजीपी : एसपी वैद से जब इस परामर्श के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एहतियात बरतना सही है। पुलिस कर्मी मेरे अपने लोग हैं। वह मेरे बच्चे हैं इसलिए मैं उन्हें एहतियात बरतने की सलाह देता हूं। यह सलाह नोहट्टा के एेतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर गुरूवार को शब-ए-कादर नमाज के बाद पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या होने के बाद दी जा रही है।

Advertising