सेना प्रमुख व जेटली करेंगे घाटी में सुरक्षा की समीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 10:44 AM (IST)

श्रीनगर : घाटी में अशांति के चलते रक्षा मंत्री अरुण जेटली व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बुधवार को घाटी में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे। जेटली आज श्रीनगर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच घाटी में फैली अशांति व पाकिस्तान की तरफ से बार-बार संघर्ष विराम के उल्लंघन के मुद्दे पर बातचीत होगी। 

 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की गोलीबारी से एलओसी और बार्डर के गांवों की 5 लाख आबादी पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बात पर ध्यान देते हुए ही घाटी में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने का फैसला लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि एलओसी पर भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के बाद पाकिस्तानी सेना बार्डर के गांवों को निशाना बना रही है। पिछले छह दिनों से लगातार गोलीबारी के चलते नौशेरा में डेढ़ हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News