जम्मू कश्मीर: झूठ बोल रहा है पाकिस्तान, इंटरनेशनल बार्डर पर भारत नहीं बना रहा है दीवार

Tuesday, Sep 29, 2015 - 03:03 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: भारतीय सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि इंटरनेशनल बार्डर पर दीवार बनाने के मामले में पाकिस्तान बेतुकी कहानी गढ़ रहा है। भारत आईबी पर कोई पक्की दीवार नहीं बना रहा है। बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि एकसा करना संभव ही नहीं है। आईबी पर दीवार बनाना संभव नहीं है।

पाकिस्तान मनगंढत कहानियां बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा पैदा की जा रही असमंजस की स्थिति है कि जम्मू कश्मीर में आईबी पर कोई पक्की दीवार बनाई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने यूएन सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज की थी कि भारत आईबी पर पक्की दीवार बना रहा है और ऐसा करके वो नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

यूएन के रशियन एंबेसेडर विताली चूरकिन को पाकिस्तान की यूएन एंबेसेडर मलीहा लोदी ने एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की थी। इसमें लिखा गया था कि भारत 197 किलोमीटर लंबे वर्किंग बाएंडरी पर दस मीटर ऊंची और 135 फुट चौढ़ी दीवार बनाने की योजना बना रहा है।

Advertising