पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद ने उगले कई बड़े राज

Wednesday, Sep 02, 2015 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में राफियाबाद के जंगलों से पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद ने कई अहम खुलासे  किए है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग भी दिए हैं। सज्जाद ने बताया कि उसे लश्कर के कई मिशन पूरे करने के बाद भारत के खिलाफ आतंक में झोंका गया। सज्जाद को 27 अगस्त को पकड़ा गया था।

सज्जाद ने हफ्तेभर की पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान में जकी-उर-रहमान लखवी और जरार शाह लश्कर के मुख्य कमांडर हैं। उसने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान में लश्कर के कई मिशन अंजाम तक पहुंचा चुका है।

सूत्रों ने बताया कि सज्जाद को अब  LoC के उन इलाकों में ले जाया जाएगा, जहां से वह भारत में दाखिल हुआ था। सेना उससे यह जानने की कोशिश करेगी कि LoC  पर पाकिस्तान ने कहां-कहां आतंक के लॉन्चिंग पैड बना रखे हैं।

सज्जाद ने बाताया कि पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में लश्कर के कैंपों में 500 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनमें ज्यादातर कैंप  LoC के जंगलों में हैं। उसने खुद ऐसे ही एक कैंप में 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी।

Advertising