माता वैष्णो देवी का दर्शन अब होगा और भी आसान, जानिए कैसे?

Tuesday, Sep 01, 2015 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार जल्द ही दिल्ली को वैष्णो देवी दरबार से सीधा सड़क जोड़ेगी। मोदी सरकार जल्द ही हाईब्रिड एनुइटी मॉडल पर काम शुरु करने जा रही है। योजना है कि करीब 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश से लगभग 1600 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बने।

इन एक्सप्रेस वे को हाईब्रिड एनुइटी मॉडल पर विकसित करने की योजना है ताकि इसके लिए अधिक से अधिक डेवलपरों को आकर्षियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने इस मार्ग पर भी एक नया एक्सप्रेस वे बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए नया अलाइनमेंट तय किया जाएगा। जिससे दिल्ली से कटड़ा के बीच की दूरी घट कर महज 600 किलोमीटर रह जाएगी। इस मार्ग पर कुछ ज्यादा लागत आने की संभावना है। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। इस मार्ग के तैयार हो जाने के बाद दिल्ली से कटड़ा की दूरी तय करने में पांच घंटे कम लगेंगे।

Advertising