सैंपल टेस्ट मेंफेल हो गए फेल जम्मू कश्मीर पुलिस के बुलेट प्रूफ जैेकेट

Monday, Aug 03, 2015 - 11:25 AM (IST)

जम्मू: वो आतंकवादियों का मुकाबला कितनी शिद्दत से कर पाएंगे जिनके बुलेट प्रूफ जैकेट ही सैंपल टैस्ट में फेल हो गए हैं। मामला जम्मू कश्मीर पुलिस का है। जी हां: राज्य पुलिस के लिए जो बुलेट प्रूफ जैकेट और पटके आए हैं उनके सैंपल फेल हो गए हैं। अब नए सामान के लिए या फिर यूकहें कि सुरक्षा के कड़े घेरे में आने के लिए दो हजार से अधिक पुलिस जवानों को अभी इंतजार करना होगा। यह खुलासा कैग की रिपोर्ट में हुआ है कि पांच नई कपंनियों के सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजे गए हैं।

अब नई कपंनी से सैंपल लेने में और उसकी जांच करने में समय तो लगेगा। कैग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि जम्मू कश्मीर के हजारों जवानों के पास सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और पटके नहीं हैं। जम्मू कश्मीर संवेदनशील राज्य है। आतंकवाद से जूझ रहा है। ऐसे में पुलिस के पास आतंकवाद से भिडऩे के लिए सुरक्षा प्रबंध पूरे होने चाहिएं। इसके बाद से ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस को पांच सौ जैकेट और पांच सौ पटके खरीदने को कहा था। पुलिस के पास जो सैंपल आए थे उनको जांच के लिए ख्चंडीगढ़ भेजार गया था। सैंपल हो गए और अब पांच नई कंपनियों के सैंपल लेकर ख्चंडी गढ़ भेजे गए हैं।
 

Advertising