जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेख पर पाकिस्तान ने तैनात किए शार्प शूटरस, स्नाइपर हथियारों से हैं लैस

Friday, Jul 31, 2015 - 02:29 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी रेंजर सीमा पर सीज फायर उल्लंघन का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब पाक ने एलओसी पर बालाकोट से लेकर साब्जियां सेक्टर तक अपनी अग्रिम चौकियों पर शार्पशूटर तैनात कर दिए हैं। पाक  सेना भारतीय चौकियों पर स्नाइपर से हमले कर रही है। शार्प शूटरस को भी आदेश दिए गए हैं कि सीमा पर भारतीय जवान को देखते ही गोली मार दी जाए।

खूफिया सूत्रों के अनुसार पाक ने जो शार्पशूटर तैनात किए हैं वे स्नाइपर हथियारों से लैंस हैं। ऐसे हथियार किसी की भी जरा सी झलक दिखने पर स्टीक निशाना लगा सकते हैं। इससे पाक सेना कई काम करना चाहती है। जैसे की भारतीय जवानों को निशाना बनाकर उनका ध्यान हटाना और घुसपैंठ करवाना और साथ ही अपनी हरकतों को छुपाने के लिए आतंकवादियों के नाम सारा दोष मड़ देना।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पाक सेना ने अपनी चौकियों तक पहुंचने के लिए भूमिगत रास्ते भी बनाए हैं। इससे वे भारतीय जवानों की नजर में आए बिना आसानी से अपनी चौकियों तक पहुंच जाते हैं।
 

Advertising