उधमपुर में सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 01:12 PM (IST)

 

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक शिविर में सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले सिपाही प्रिंस कुमार (25) 112 टेरिटोरियल आर्मी में तैनात थे। शुक्रवार को जब वह रेहंबल इलाके में चिनार शिविर में गार्ड ड्यूटी पर थे, तब उन्होंने खुद को गोली मार ली। 

अधिकारी ने बताया कि इस कदम का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव चिकित्सा जांच और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद उनकी सैन्य इकाई को सौंप दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News