कुपवाड़ा में सेना का तलाश अभियान शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:46 AM (IST)

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार रात से ही यहां गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।  इसके अलावा सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के वन क्षेत्र में भी तलाश अभियान दोबारा शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि नौ जून को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) से घुसपैठियों का एक समूह सीमा पार कर इस ओर दाखिल हो गया था जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक सैनिक शहीद हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के डेडीकोटे वन क्षेत्र में कल रात सेना के एक गश्ती दल पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से फरार हो गए।

इस स्थिति को देखते हुए नजदीक के शिविरों में तैनात सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर (व्यापक) तलाश अभियान की शुरुआत की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News