‘...सतनाम वाहेगुरु, वाहेगुरु’ के जाप से भक्तिमयी हुए क्षेत्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 01:09 PM (IST)

जम्मू(कमल): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर जम्मू शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन का शुभारंभ पांच प्यारों की अगुवाई में महारानी चांद कौर गुरुद्वारा से हुआ, जोकि शहर के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ नानक नगर स्थित गुरुद्वारे में आकर सम्पन्न हुआ।

PunjabKesari

नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत व स्कूली छात्रों ने भाग लेकर ‘...सतनाम वाहेगुरु, वाहेगुरु’ शबद का जाप कर क्षेत्रों को भक्तिमयी कर दिया। इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को हैरान किया। संगत के लिए रास्ते में कई जगहों पर खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे तथा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या फैसले को लेकर शनिवार को जम्मू में धारा-144 लागू की गई है, लेकिन नगर कीर्तन निकालने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी थी।

PunjabKesari

इसके चलते सुबह नगर कीर्तन गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु नानक देव जी चांद नगर से शुरू हुआ, जोकि ज्यूल चौक, डोगरा चौक, तवी पुल से होते हुए विक्रम चौक पहुंचा। इसके उपरांत नगर कीर्तन एशिया चौक, गांधी नगर ग्रीन बैल्ट पार्क, गोल मार्कीट से होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा नानक नगर में आकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। निर्धारित समय पर नगर कीर्तन शुरू हुआ।

PunjabKesari

श्री गुरु साहिब की पालकी नगर कीर्तन का विशेष आकर्षण का केंद्र रही। गुरु साहिब की पालकी के दर्शन पाने के लिए संगत में काफी श्रद्धा और जोश था। नगर कीर्तन में एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों ने बैंड टोलियां बनाकर माहौल को चार चांद लगा दिए। विभिन्न मोहल्लों की सिख संगत शबद कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन के साथ शामिल हुई। नगर कीर्तन के रूट पर विभिन्न जगहों पर खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे।

PunjabKesari

स्टेट गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड व जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू की ओर से निकाले गए नगर कीर्तन में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सिख संगठनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सिख यूनाइटिड फ्रंट जे. एंड के., शिरोमणि अकाली दल जे. एंड के., भाई कन्हैया निष्काम सेवा सोसायटी जे. एंड के., शिरोमणी यूथ अकाली दल, सिख नौजवान सभा, सिख वैल्फेयर सोसायटी, ऑल इंडिया सिख स्टूडैंट फैडरेशन, डी.जी.पी.सी. जम्मू के सदस्यों के अलावा चेयरमैन सिख यूनाइटिड फ्रंट सुदर्शन सिंह वजीर, मोहिन्द्र सिंह चीफ आर्गेनाइजर भाई कन्हैया निष्काम सोसायटी जे. एंड के., सुरेन्द्र सिंह काला प्रधान वैजीटेबल एंड फू्रट एसोसिएशन जे. एंड के., दरबिन्द्र सिंह, एच.एस. रैना, राजा सिंह, जत्थेदार मोहिन्द्र सिंह, अवतार सिंह खालसा, मनमोहन सिंह सदस्य डी.जी.पी.सी. जम्मू, गजन सिंह अध्यक्ष जे. एंड के. मोटर ट्रांसपोर्ट कंपनीज एसो. आदि शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News