कश्मीर में एक और पुलिसकर्मी के घर पर हमला

Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:34 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर पर हमला किया। घाटी में पिछले 3 दिनों में इस प्रकार हमले का यह तीसरा मामला है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी हाथियारों से लैस आतंकवादियों ने श्रीनगर में तैनात पुलिस अधीक्षक के कुलगाम स्थित घर पर कल रात हमला कर पुलिस अधिक्षक के पिता की पिटाई कर दी। आतंकवादियों ने घर की खिड़कियों तोड़ दी और और हवा में गोलीबारी करते हुए वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल और राज्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर आतंवादी वहां से फरारा हो चुके थे।

इससे पहले आतंकवादियों ने सोमवार की रात को शोपियां जिले के डारू में सहायक उपनिरीक्षक दिलबर अहमद और उनके भाई कांस्टेबल रेयाज अहमद के घर गोलीबारी की और बाद में हवा में गोलियां चलाई। इससे पहले आतंकवादियों ने राज्य के हज एवं वक्फ मंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता फारुक अहमद अंद्राबी के अनंतनाग के डारु स्थित पैतृक निवास पर हमला कर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Advertising