पशु तस्करी का प्रयास विफल, पुलिस को देख नाले में गाड़ी डालकर फरार हुए तस्कर

Saturday, Feb 01, 2020 - 05:33 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): जिला सांबा पुलिस ने पशु तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए देर रात पांच पशुओं को मुक्त करवाया।जानकारी के अनुसार सांबा जिला की घगवाल पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरे मोड़ टपाल के पास एक नाका लगाया। ऐसे में उन्होंने एक महिंद्रा गाड़ी को रोका जो कठुआ से श्रीनगर की तरफ जा रही थी।


जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इसमें कुछ बोरियां लगी हुई थी लेकिन उनके नीचे पांच पशुओं को गंभीर हालत में बांधा गया था।  पुलिस ने जब उस वाहन का पीछा किया तो वह साइड में एक‌‌ नाले  में  गाड़ी डाल दी और तस्कर वहां से फरार हो गए ।

वहीं पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला और उनके बीच फंसे पांच पशुओं को मुक्त कराया। आपको बता दें कि पशु तस्कर अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं।

rajesh kumar

Advertising