अमृता शरण ने संभाला एयर इंडिया के कार्मिक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

Sunday, Jul 01, 2018 - 10:22 PM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया की वरिष्ठ अधिकारी अमृता शरण को एयर लाइन के निदेशक कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी गई।

शरण एयरलाइन की कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध एवं एकीकरण) हैं। उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार तीन महीने के लिए दिया गया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि सरकार ने घाटे में चल रही राष्ट्रीय एयरलाइन के रणनीतिक विनिवेश की प्रतिबद्धता जताई है। एयरलाइन के दक्ष तरीके से परिचालन की योजना भी तैयार की जा रही है। 

जनवरी, 2017 में एयर इंडिया के निदेशक (कार्मिक) एन के जैन के कंपनी से जाने के बाद से इस पद पर पूर्णकालिक नियुक्ति नहीं हुई है। एयर इंडिया के निदेशक वित्त विनोद हेजमादी कार्मिक विभाग का कामकाज भी देखा रहे थे।       

Pardeep

Advertising