इस साल शांतिपूर्वक तरीके से गुजरेगी अमरनाथ यात्रा : डीजी बीएसएफ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 02:15 PM (IST)

श्रीनगर : बॉर्डर स्कियोरिटी फोर्स के डीजी. केके शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि इस साल किसी भी तरह की घटना ना हो इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। 

 

उल्लेखनीय है कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आतंकी हमला होने की अफवाहों के चलते भी यात्रा से पहले शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर दर्जनों लंगर संस्थाओं व भंडारा संचालकों ने अपने स्टाल स्थापित कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इन लंगर संस्थाओं द्वारा यात्रा करने वाले शिव भक्तों को भोजन के अलावा दवाइयां व विश्राम इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से पूरी हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News