अमरनाथ यात्रा को देंगे पूरी सुरक्षा, डॉ निर्मल सिंह

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 12:24 PM (IST)

श्रीनगर : उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से राज्य सरकार 29 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के प्रति दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि समूची कश्मीर घाटी में वैसी स्थिति नहीं है जैसी प्रचारित की जा रही है। सच्चाई तो यह है कि अभी भी कश्मीर में भ्रमण के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पूरी घाटी में हालात सामान्य हो जाएंगे जिससे श्री अमरनाथ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

 

पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने की कर रहा है कोशिश
जम्मू में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की कोशिश कश्मीर में अशांति फैलाकर भारत को अस्थिर करने की है लेकिन वह अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा, क्योंकि कश्मीर घाटी में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए यूनिफाइड कमांड द्वारा व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है और आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। जहां तक भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का संबंध है तो सरकार द्वारा भारतीय सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है कि वे पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दें और वे ऐसा कर भी रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News