अमरनाथ यात्रा : सुलभ शौचालय की इमारत जनता को समर्पित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 01:26 PM (IST)

कठुआ : अमरनाथ यात्रा से पूर्व यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में सुलभ इंटरनैशनल ने सुलभ शौचालय जनता को समर्पित किया है। लखनपुर में आयोजित सादे समारोह में वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने सुलभ शौचालय की इमारत का उद्घाटन किया। यह राज्य के प्रवेश द्वार पर पहला आधुनिक सुलभ शौचालय है। 47.25 लाख रुपए की लागत से बना दोमंजिला सुलभ शौचालय महिला व पुरुषों के लिए सुविधाजनक है, जबकि दिव्यांगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 5 स्नान घरों की व्यवस्था है। 

 

इस अवसर पर वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने सुलभ इंटरनैशनल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कॉम्पलैक्स के निर्माण से विशेषकर महिलाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लखनपुर के मुख्य चौक में इस तरह की इमारत अमरनाथ यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगी। इस मौके पर जिला उपायुक्त रमेश कुमार, जिला पुलिस प्रमुख सुलेमान चौधरी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विनोद शर्मा, सुलभ इंटरनैशनल के नियंत्रक अनिल कुमार सिंह, अखिलेश वर्मा, विश्वनाथ सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, पारस झा व हरीश आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News