अमरनाथ यात्रा: 21 दिनों में हुई 47 श्रद्धालुओं की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:03 PM (IST)

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा को शुरु हुए 21 दिन हो चुके हैं। दुख की बात है कि अब तक करीब 47 श्रद्धालुओं की मौतें हो गई है। इन मौतों का कारण आतंकी हमला, दुर्घटना और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएसबी) के सीईओ उमंग नरुला ने इन दिनों श्रद्धालुओं की हुई मौतों पर अपना बयान देते हुए कहा कि 29 जून से 16 जुलाई के बीच 21 यात्रियों की चिकित्सकीय कारणों से मौत हो गई वहीं 20 दुर्घटना में मारे गए। इसके अलावा 10 जुलाई को आठ यात्री बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए। 

 

 

सीईओ ने ये सुनिश्चित किया था कि आतंकी हमले में पीड़तों के शवों को उनके घर तक पहुंचाने का खर्चा बोर्ड वहन करेगा। इन दिनों 37 मामलों में बोर्ड ने ताबूत के साथ एस्कॉर्ट का खर्चा उठाया है। वहीं, 16 जुलाई को बनिहाल के पास हुई बस दुर्घटना में 16 यात्री मारे गए थे। इनमें से तीन यात्रियों के ताबूत एंबुलेंस में राजस्थान के सीकार, हरियाण के पानीपत और जम्मू के आरएसपुरा भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News