अमरनाथ 2019: अब तक 3.10 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

Friday, Jul 26, 2019 - 02:47 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक करीब 3.10 लाख श्रद्धालु स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इस बीच, बादल छाये रहने और बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद तीर्थयात्रियों का नया जत्था कश्मीर के हिमालय पर अमरनाथ गुफा में स्थित बाबा बफरनी के दर्शन के लिए शुक्रवार को आधार शिविरों से रवाना हो चुके हैं। एक यात्रा अधिकारी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि बादल छाये रहने के बावजूद बलटाल और पहलगाम मार्गों से तीर्थयात्रियों का जत्था आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों और साधुओं समेत 7,021 तीर्थयात्रियों ने गुरुवार को बाबा बफरनी के दर्शन किए। इस बीच, ‘हर-हर महादेव' और ‘बम-बम भोले' के उद्घोष के साथ तीर्थयात्रियों का नया जत्था आज सुबह बलटाल आधार शिविर से रवाना हुआ। पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों के आज दोपहर बाद पवित्र गुफा पहुंचने की उम्मीद है।

गुरुवार को बाबा बफरनी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने बालटाल आधार शिविर की ओर अपनी वापसी यात्रा शुरू कर दी है। तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था नुनवान पहलगाम आधार शिविर से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ। रात भर विश्राम करने के बाद कल सुबह तीर्थयात्री अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे। पारंपरिक मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर विश्राम करने वाले तीर्थयात्रियों ने भी आज सुबह पवित्र गुफा के लिए अपनी आगे की यात्रा शुरू की। नजदीकी स्थानों पर विश्राम करने वाले तीर्थयात्रियों ने भी पवित्र गुफा की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। एक जुलाई से अब तक रिकार्ड 3.10 लाख तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 46 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन समाप्त होगी।

Jyoti

Advertising