अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 07:23 PM (IST)

जम्मू: अमरनाथ यात्रा में किसी तरह की घटना ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरशनल और प्रशासनिक पहलू से जुड़ी रणनीति तैयार की है। जम्मू-कश्मीर में 29 जून से इस यात्रा की शुरुआत होगी।  

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि वार्षिक यात्रा के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा और समन्वय के लिए आज नगरोटा में कोर समूह की सुरक्षा बैठक हुई।  व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए के शर्मा और राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

इसी बीच नार्दर्न आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जेन डी अंबु ने आज दक्षिण कश्मीर की यात्रा कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।   सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कमांडर ने वार्षिक यात्रा के सुचार संचालन के लिए नागरिक प्रशासन के साथ नजदीकी समन्वय स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News