कट्टरपंथी नेता मसरत आलम जमानत पर रिहा

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 12:48 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू.कश्मीर में श्रीनगर की एक अदालत ने अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे के नेता मसरत आलम की जमानत वीरवार को मंजूर कर ली। अदालत ने 50 हजार रुपए के निजी बांड और मुचलके पर मसरत को जमानत दे दी। मसरत पर वर्ष 2010 में कथित रूप से वीडियो जारी कर सुरक्षा बलों को राज्य से चले जाने के लिए कहे जाने का आरोप था। 

मसरत को उत्तरी कश्मीर के बारामूला उप जेल में रखा गया है। हुर्रियत के प्रवक्ता ऐयाज अकबर ने बताया कि अप्रैल 2015 में मसरत की गिरफ्तारी के बाद उसे कई झूठे मामलों में फिर गिरफ्तार किया गया था और उन्हें छोडे जाने की उम्मीद थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News