वायु सेना दिवस: जम्मू में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 06:51 PM (IST)

जम्मू: भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर जम्मू में वायु सेना अड्डे ने ड्यूटी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। 

PunjabKesari

एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जम्मू वायु सेना अड्डे के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर अजय सिंह पठानिया ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रवक्ता ने बताया कि यहां वायु सेना अड्डे में बने युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में वायु सेना के अधिकारी और सेनानिवृत्त कर्मी शामिल हुए। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सप्ताह भर तक चलने वाले इस आयोजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने वाले और जवानों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। हर वर्ष इस दिन हिंडन बेस में वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं। वायुसेना ने कई महत्वपूर्ण युद्धों और ऐतिहासिक मिशनों में अहम भूमिका निभाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News