कश्मीर में फिर शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर पथराव

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 05:25 PM (IST)

कश्मीर : मंगलवार को घाटी के कई इलाकों में छात्रों ने एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के एसपी हायर सेकेंड्री स्कूल और महिला कालेज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन को ओर बढ़ावा दिया जिससे घाटी में तनाव का माहौल बरकरार रहा। एसपी हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रोे ने श्रीनगर की मौलाना आजाद रोड पर मार्च निकालते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव किया। इस दौरान कुछ आम लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। वहीं श्रीनगर में महिला कॉलेज की विद्यार्थियों द्वारा लाल चौक के आसपास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन किया गया। छात्राओं द्वारा पथर्व करते समय बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे।

 


उल्लेखनीय है कि सोपोर में हुए हिंसक प्रदर्शन में 8 छात्र घायल हुए और 20 छात्राएं बेहोश हो गईं थीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब स्कूल की यूनिफॉरम पहन कर छात्राएं इस तरह से हिंसक प्रदर्शन में शामिल हुई हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News