मैराथन बैठक के बाद महबूबा करेंगी निर्णय, भाजपा से नहीं रखी शर्त

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2016 - 10:53 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अनिश्चितता भरे कई दिनों के बाद नई सरकार के गठन के लिए पहले स्पष्ट कदम में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को इस बारे में निर्णय करने के लिए अधिकृत किया गया। इस बीच यह भी संकेत हैं कि पार्टी भाजपा के साथ अपना सत्तारूढ़ गठबंधन जारी रख सकती है।  सरकार गठन के बारे में तय करने के लिए महबूबा को अधिकृत करने का निर्णय इसके विस्तारित कोर ग्रुप की पांच घंटे तक श्रीनगर मंे चली बैठक में किया गया। 
 
तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को दिल्ली के एम्स में अचानक निधन होने के बाद से राज्य में सरकार बनाने को लेकर तमाम तरह की अटकले लगाई जाती रही हैं। पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा कि पीडीपी ने भाजपा के साथ सरकार गठन के लिए कोई शर्त नहीं रखी है किन्तु उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। ‘‘पीडीपी की तरफ से कोई शर्त नहीं।’’ उनसे जब यह पूछा कितनी जल्दी सरकार गठित होगी, उन्होंने कहा, ‘‘कोई समय सीमा नहीं।’’  
 
राज्य में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के साथ ही राज्य भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने उम्मीद जतायी कि गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को महबूबा के अपने पिता की जगह लेने पर कोई आपत्ति नहीं है। राज्य में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है।  उधर अख्तर ने बताया, ‘‘सरकार गठन के बारे में पार्टी महसूस करती है कि हमारे लिए गठबंधन एजेडा पवित्र दस्तावेज है तथा सईद (मुफ्ती मोहम्मद) के तहत काफी प्रगति हुई है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘कोर गु्रप ने पार्टी अध्यक्ष महबूबा को अधिकृत किया है कि वह जो चाहे निर्णय कर सकती हैं (सरकार गठन के बारे में)।’  उन्होंने कहा, ‘‘जोर गठबंधन के एजेंडा पर है जो मुफ्ती साहब के दृष्टिकोण का हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब के दृष्टिकोण का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु था कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच मेलमिलाप हो। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News