सबजार की जगह रियाज नाइकु बन सकता है हिजबुल का नया कमांडर

Monday, May 29, 2017 - 12:43 PM (IST)

श्रीनगर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट्ट के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में रियाज नाइकु हिजबुल का नया कमांडर बन सकता है। बताया जा रहा है कि नाइकु हिजबुल के सबसे पुराने आतंकियों में से एक है। सबजार के विपरीत नाइकु तकनीक की समझ रखने वाला है। आतंकी संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवाद के लिए समर्थन जुटाने में नाइकु को नए कमांडर के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। 

 

नाइकु के सिर पर रखा है 12 लाख रुपए का ईनाम
आतंकियों अल्ताफ काचरु और सदाम के साथ नाइकु हिजबुल के सबसे पुराने सदस्यों में से है। नाइकु ए प्लस श्रेणी का आतंकी है और उसके सिर पर सरकार ने 12 लाख रुपए का ईनाम रखा है। नाइकु पुलवामा में अवंतिपूरा कस्बे के दुरबुग इलाके का रहने वाला है। पिछले 3 सालों के दौरान नाइकु सुरक्षाबलों को 2 बार चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पिछले साल नाइकु ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का स्वागत करेगा। नाइकु ने कहा था कि आतंकी कश्मीरी पंडितों के दुश्मन नहीं हैं। नाइकु पुलिस कर्मियों सहित सुरक्षाबलों की हत्याओं की कई घटनाओं में वांछित है। उसको आतंकी बुरहान वानी के साथ भी कुछ तस्वीरों में देखा गया है। 

Advertising