पठानकोट इनपुट के बाद सुरक्षाबलों व पुलिस ने कठुआ में चलाया सर्च आप्रेशन

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:47 PM (IST)

कठुआ(गुरप्रीत): पठानकोट में आतंकी हमले के इनपुट के बाद कठुआ के पंडोरी में भी जम्मू-कश्मीर पुलिस औऱ सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च आप्रेशन चलाया, जिसमें सुरक्षाबलों ने पंडोरी पुलिस पुल के पास ही इलाके को खंगाला। पूरी तैयारी के साथ सुबह करीब 6 बजे ही पुलिस व सुरक्षाबल पंडोरी इलाके में पहुंच गए थे जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सर्च आप्रेशन चलाया गया।

PunjabKesari

बता दें कि पंडोरी इलाके से दरिया भी सटा हुआ है जबकि पास ही भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। ऐसे में देश विरोधी तत्व अपने इरादों में कामयाब न हों, इसी के चलते पठानकोट को भी अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब में पकड़े गए आतंकियों द्घारा किए गए खुलासों के बाद पठानकोट में सुरक्षा बढाई गई है चूंकि पठानकोट जिले की सीमा कठुआ के साथ भी लगती है, इसी के चलते कठुआ सीमा पर भी सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है और सर्च आप्रेशन चलाया गया है।

PunjabKesari

डी.एस.पी. माजिद ने बताया कि इनपुट के बाद पठानकोट में अलर्ट है जबिक यहां भी पंडोरी इलाके में उन्होंने सर्च आप्रेशन चलाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस, सुरक्षाबल यहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News