कोविड-19: अमरनाथ यात्रा के बाद अब प्रशासन ने वार्षिक मचैल यात्रा रद्द की

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 03:56 PM (IST)

जम्मू: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने वार्षिक मचैल यात्रा शनिवार को रद्द कर दी। किश्तवाड़ के उपायुक्त राजिंदर सिंह तारा ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी किये गये दिशानिर्देशों के अनुसार धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं है, ऐसे में इस वर्ष मचैल यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा 25 जुलाई से पांच सितंबर तक आयोजित होने वाली थी। हमारे अधिकारी मंदिर पहुंच गये है जहां पारंपरिक पूजा और हवन आदि अनुष्ठान किये जा रहे हैं।' श्री तारा ने कहा कि इस विषय में स्थिति को देखते हुए 10 अगस्त को आगे की समीक्षा की जाएगी।

PunjabKesari
इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मचैल यात्रा की एक कड़ी के रूप में जम्मू से निकाली जाने वाली ‘छड़ी' 18 अगस्त को किश्तवाड़ के लिए रवाना की जायेगी और 23 अगस्त को परंपरागत धार्मिक अनुष्ठानों के बाद किश्तवाड़ से लौटेगी। छड़ी के साथ कितने लोग यात्रा करेंगे, इसका फैसला 10 अगस्त को होने वाली समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News