सेना ने शिविर लगाकर लोगों को बताएं परिवार नियोजन के फायदे

Thursday, Jun 07, 2018 - 09:56 AM (IST)

जम्मू : भारतीय सेना ने किश्तवाड़ जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में सेना के डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर के दौरान डाक्टरों ने लोगों को परिवार नियोजन के बारे में बताया एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक बच्चा होने से ही परिवार खुशहाल हो सकता है। जनसंख्या विस्फोट होने से लोग खुद ही साधन से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई रखने एवं स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन खाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में करीब 307 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए सेना का धन्यवाद किया।     

kirti

Advertising