अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की दो लाख टिकटें हुई बुक

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 04:08 PM (IST)

श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा-2017 के लिए हेलीकॉप्टर की दो लाख टिकटें अब तक बुक हो चुकी हैं। यह जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) के चेयरमैन राज्यपाल एन.एन. वोहरा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बैठक के दौरान दी है। आपको बता दें कि यह पंजीकरण 1 मार्च, 2017 के बाद से पूरे देश में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यैस बैंक की 437 नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है।

 

प्रतिदिन करीब 1200 लोग करवा रहे हैं पंजीकरण

सी.ई.ओ. ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि नामित बैंक शाखाओं में जारी पंजीकरण प्रक्रिया से अनुमान है कि प्रतिदिन करीब 1200 लोग पंजीकृत हो रहे हैं। यह भी बताया गया कि पहलगाम मार्ग के मुकाबले बालटाल मार्ग से अग्रिम पंजीकरण थोड़ा अधिक हो रहा है और यह यात्रा के पारंपरिक पैटर्न के अनुरूप है। 143 समूहों ने अब तक ग्रुप पंजीकरण सुविधा का उपयोग किया है। सी.ई.ओ. ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल की यात्रा में कम किराए के होने की वजह से भी तीर्थयात्रियों ने एडवांस टिकट बुक कराई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News