त्यौहारी सीजन में मुंबई और जम्मू के बीच चलेंगी अतिरिक्त रेलगाड़ियां

Sunday, Oct 13, 2019 - 02:46 PM (IST)

जम्मू: त्यौहारी सीजन के चलते रेलवे बोर्ड अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाएगा। यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। 23 अक्टूबर से हर बुधवार को जम्मू तवी स्टेशन से रेल नंबर  09022 दो बजकर 30 मिनट पर चलेगी बांद्रा स्टेशन में 10.20 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियान, अंबाला कैंट, नई दिल्ली, मथुरा, हिंडोन सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, सतन. दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत, बोरीवाली में रुकेगी।

इसी तरह 21 अक्टूबर से हर सोमवार को बांद्रा स्टेशन से रेल नंबर 09021 पांच बजकर 10 मिनट पर चलेगी। जम्मू तवी स्टेशन में 15.30 बजे पहुंचेगी। बोरीबली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा कोटा, सवाई, माधोपुर, हिंडोन सिटी, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर और पठानकोट कैंट में रुकेगी।

rajesh kumar

Advertising