राजौरी में कम तीव्रता वाले विस्फोट से हादसा, सेना ने बरामद किया घातक सामान

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 12:42 PM (IST)

राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक गांव में कम तीव्रता का विस्फोट होने से 2 लड़कियां घायल हो गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से 25 डैटोनेटर बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को डूंगी-ब्राह्मणा गांव में स्कूल से लौटते समय तस्वीर कौसर (10) और साइमा कौसर (15) को किसी अज्ञात पदार्थ से खेलने के दौरान हाथ में चोट लग गई। उन्होंने लड़कियों की अंगुलियां बुरी तरह जख्मी होने का जिक्र करते हुए कहा कि शुरूआत में माना जा रहा था कि लड़कियां पटाखे के हाथ में फटने की वजह से जख्मी हुई हैं, लेकिन बाद में कम तीव्रता का विस्फोट होने का पता चला। घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने गांव में संयुक्त तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जिसमें 2 दर्जन से अधिक डैटोनेटर बरामद हुए।

ये भी पढ़ेंः- श्रीनगर में पर्यटकों को लुभा रही शरद ऋतु, ताजी हवा का लुत्फ उठा रहे सैलानी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News