जम्मू कश्मीर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शंस कॉरपोरेशन इंजीनियरों के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR

Wednesday, Oct 16, 2019 - 06:25 PM (IST)

जम्मू: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घाटी के विभिन्न अस्पतालों में घटिया लिफ्ट लगाने के आरोप में बुधवार को जम्मू कश्मीर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शंस कॉरपोरेशन (जेकेपीसीसी) एवं एक निजी कंपनी के इंजीनियरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।



अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिकी राज्य सतर्कता आयोग को मिली शिकायत और संबंधित दस्तावेजों के आधार पर दर्ज की गई है। दस्तावेजों की जांच के आधार पर यह खुलासा हुआ कि जेकेपीसीसी ने 2012-13 के दौरान जिला अस्पताल बारामूला, जेएलएनएम अस्पताल रैनावाड़ी और एल डी अस्पताल श्रीनगर के लिए 26 पैसेंजर बेड लिफ्ट को लगाने के लिए निविदा जारी किया था, जिसे मानक विनिर्देशों एवं नियमावली के मुताबिक डिजाइन करने के बाद लगाया गया था। 

उन्होंने कहा कि आखिरकार यह निविदा एस कंसल्टेंट्स फतेह कदल श्रीनगर के माध्यम से टेक्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अहमदाबाद को आवंटित हुई। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने ‘ए' श्रेणी के बजाय ‘बी' श्रेणी के लगाए जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। मामले में जांच जारी है।

 

rajesh kumar

Advertising