कश्मीर में उत्तर पूर्वी राज्यों से आए करीब 25 हजार पर्यटक, इस साल 2 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:01 PM (IST)

जालंधर: धारा 370 हटने के बाद जम्मू व कश्मीर के हालात में काफी बदलाव आए हैं, घाटी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आतंकवाद के कारण जहां उत्तर पूर्वी राज्यों के पर्यटकों ने कश्मीर का रुख करना बंद कर दिया था, वहीं अब इन राज्यों से करीब 25 हजार पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया है, इनमें ज्यादातर पर्यटक असम से संबंधित थे। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 2022 में 1.88 करोड़ पर्यटक आए और अनुमान है कि यह आंकड़ा 2 करोड़ के पार कर जाएगा।

 

आतंकवाद के कारण बंद हो गई थी आवक

उत्तर पूर्वी राज्यों के पर्यटकों का कहना है कि आतंकवाद के कारण कई दशकों  तक वह घाटी में घूमने नहीं आ सके, लेकिन धारा 370 हटाए जाने के बाद हालात बिलकुल सुधर गए हैं। श्रीनगर में गुवाहाटी से घूमने आए  इवेंट मैनेजर बिनॉय दास के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी पहुंचने के बाद उन्हें अलग महसूस होता है। बिनॉय और उनके परिवार ने देश के सबसे प्रतिष्ठित हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक वैष्णो देवी मंदिर का भी दौरा किया।

 

सुरक्षा की भावना से यात्रा

बिनॉय दास कहते हैं कि घाटी अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। पर्यटक सुरक्षा की भावना के साथ स्थानों का दौरा कर रहे हैं। पूर्वी असम के शिवसागर की रहने वाली शाहीन अख्तर हर 10 साल में एक बार कश्मीर जाती हैं।

 

शाहीन का कहना हे कि यह मेरी कश्मीर की तीसरी यात्रा है। मेरी पहली यात्रा 2004 में और फिर 2013 में हुई थी। इस बार मैं अपने पूरे परिवार के साथ यहां हूं। कश्मीर हमेशा आकर्षित करता है और जब भी आप इस खूबसूरत घाटी को छोड़ते हैं तो आप फिर से आना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News