चार राइफलों को चोरी कर भागा कांस्टेबल हिजबुल में हुआ शामिल

Tuesday, May 23, 2017 - 11:33 AM (IST)

कश्मीर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में चार राइफलों को चोरी कर भागा कांस्टेबल अब आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। आपको बता दें कि शनिवार को कांस्टेबल सईद नवीद मुश्ताक बडगाम के चंदपोरा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम की सुरक्षा के लिए चौकी पर तैनात था। उसी दिन वह अपनी और चौकी में तैनात तीन अन्य साथियों की इंसास राइफल, मैगजीन और कारतूस लेकर फरार हो गया। आरोपी नवीद दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। कांस्टेबल का बेल्ट नंबर 182 है। पुलिस ने उसके साथ तैनात तीन अन्य पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। 

 

पुलिस कर रही है फरार हुए कांस्टेबल के परिवार वालों से पूछताछ

उल्लेखनीय है कि पुलिस कर्मी की इस साल हथियार लेकर फरार होने के बाद आतंकी संगठन को ज्वाइन करने की यह पहली घटना है। उसके भागने के बाद किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही थी जिसके मद्देनजर इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। पुलिस फरार हुए कांस्टेबल की तलाश में उसके परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी का कुछ पता नहीं लग पाया है। 

Advertising