कोरोना वायरस: साम्बा जिले में पृथक वास से भागा व्यक्ति, पुलिस ने दोबारा पकड़ा- मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 01:00 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में कोरोना वायरस पृथकवास केंद्र से एक व्यक्ति फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा शहर का रहने वाला शौकत अहमद मलिक रविवार को पृथकवास केंद्र से फरार हो गया था।

इस संबंध में सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस की एक टीम ने तुरंत कदम उठाया और उसी दिन व्यक्ति को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के जानलेवा होने के बाद भी यह व्यक्ति किसी की बात ही सुनने को तैयार नहीं था और बीमारी के फैलने के खतरे को बढ़ाते हुए जानबूझकर केंद्र से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रामगढ़ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News