भारी तादाद में मां वैष्णो के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु, पंजीकरण कक्ष में लगी लंबी कतारें

Monday, Jun 26, 2017 - 11:44 AM (IST)

कटड़ा : शनिवार को निर्धारित समय से 2 घंटे पहले बंद हुए पंजीकरण कक्ष को रविवार सुबह खोल दिया गया जिसके बाद यात्रा पर्ची हासिल करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखने को मिलीं। जानकारी के अनुसार दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। बावजूद इसके श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे। 

 


पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 4 बजे तक करीब 38,000 श्रद्धालु यात्रा पर्ची लेकर आगे बढ़ चुके थे जबकि, यात्रा कक्ष बंद होने में अभी काफी समय शेष था। वहीं मौसम साफ होने के कारण कटड़ा सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा भी दिनभर बहाल रही जिसका पहले से बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं द्वारा काफी लुत्फ उठाया गया। श्राइन बोर्ड के उच्चाधिकारी के अनुसार बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रा में उचित प्रबंध किए गए हैं। यात्रा मार्ग सहित भवन पर विशेष टीमों की तैनाती की गई है। 

Advertising