श्रीनगर में छात्रों समेत 90 हजार लोगों ने कियोस्क इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया

Saturday, Oct 19, 2019 - 12:18 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर में उपायुक्त कार्यालय में लगाए गए 20 कियोस्क पर छात्रों समेत 90 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त इंटरनेट सुविधा का लाभ उठाया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने कहा कि छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पंजीकरण और अन्य शैक्षणिक सूचनाओं तक पहुंचने के लिए सुविधा का लाभ उठाया। इसके अलावा स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जानने या प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया गया। 



श्रीनगर जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा अब तक अधिकतर छात्रों समेत 90 हजार लोगों को कियोस्क में निशुल्क इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठाया। इसके अलावा ठेकेदारों ने भी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की संविदा जमा कराने के लिए सेवाओं का लाभ लिया। जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद से पूरे कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हालांकि राज्य प्रशासन ने छात्रों और लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में इंटरनेट कियोस्क लगाएं हैं। 

rajesh kumar

Advertising