डयूटी पर अनुपस्थित रहने पर नौ कर्मचारी निलंबित

Thursday, Jan 28, 2016 - 06:02 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में डयूटी से अनुपस्थित रहने के कारण नौ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि शोपियां के जैनपोरा के एसडीएम ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को कार्यस्थल से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया है।


उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नियमित कार्यालय समय पर आने के लिए कड़े निर्देश दिए।


प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के करनाह के एसडीएम ने कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा समय पर कार्यालय आने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान तंगधर प्रखंड विकास कार्यालय को दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए जिसके खिलाफ  कार्रवाई के निर्देश दिए।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद गत आठ जनवरी से राज्य में जारी राज्यपाल शासन के दौरान कार्यालय से गैरहाजिर रहने के कारण विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
 

Advertising