POK में थी जमीन और किराए का भुगतान करती रही भारतीय सेना

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:28 PM (IST)

कश्मीर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में स्थित जमीन का भारतीय सेना द्वारा लंबे समय तक किराए का भुगतान करने के 8 और मामले सामने आए हैं। इससे पहले राजोरी के एक मामले पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। यह मामला अब हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाल ही में की गई जांच के बाद राजोरी में सात नए मामले व पुंछ में एक नया मामला सामने आया है जिसमें सेना ने लाखों रुपए का भुगतान किया है। जानकारी के मुताबिक कुछ मामलों में तो लगातार 43 साल तक किराए का भुगतान होता रहा है। 

 

राजौरी और पुंछ में सामने आए 9 मामले
जम्मू कश्मीर में पीओके से सटे राजौरी और पुंछ में कुल 9 मामले सामने आए हैं। सिर्फ पीओके ही नहीं नो मैन्स लैंड के किराए का भी भुगतान किया गया है। रक्षा मंत्रालय के संज्ञान में मामला आने के बाद अब सीबीआई को इस मामलों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है। इन मामलों में सेना के कुछ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News