वैष्णो देवी में अर्धक्वांरी से भवन मार्ग पर चलती हैं 8 बैटरी कारें

Wednesday, Jun 29, 2016 - 12:47 PM (IST)

श्रीनगर: परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुनील शर्मा ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन में अर्धक्वांरी से भवन के लिए और वापिस हिमकोटी मार्ग पर निर्धारित अंतराल पर 8 बैटरी कारें चल रही हैं।


कांग्रेस एम.एल.सी. जुगल किशोर शर्मा के सवाल के जवाब में सुनील शर्मा ने कहा कि ए.आर.टी.ओ. कार्यालय रियासी में आठ बैटरी कारें पंजीकृत हैं और इन सभी वाहनों को निदेशक, मैसर्ज इंद्रप्रस्थ ओटोमोबाईल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत किया गया है, जो स्टेट सब्जैक्ट धारक स्वामित्व वाली कंपनी है।

उन्होंने कहा कि केवल एक ही मार्ग के लिए ए.आर.टी.ए. रियासी द्वारा परमिट जारी किया गया है, जबकि अन्य सात मार्ग परमिट ए.आर.टी.ए. उधमपुर द्वारा जारी किए गए हैं।
 

Advertising