75 छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन पर भेजा, एसएसपी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Wednesday, Feb 26, 2020 - 06:31 PM (IST)

पुंछ: बुधवार को अपने अन्य कार्यों के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए जिला पुलिस की तरफ से सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले 75 छात्र-छात्राओं के एक दल को सात दिवसीय भारत दर्शन दौरे पर भेजा। जहां यह बच्चे देश की राजधानी दिल्ली के अलावा दक्षिण भारत के चिन्नेई तक जाएंगे। इस भारत दर्शन दौरे को लेकर नगर के स्पोर्टस स्टेडियम में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दौरे पर जाने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एसएसपी पुंछ रमेश अंगराल बतौर मुख्य आतिथी उपस्थित हुए और भारत दर्शन पर जाने वाले बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें इस दौरे से लाभ उठाने का आहवान किया। जिसके बाद भारत दर्शन दौरे की बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर जहां भारत दर्शन दौरे पर जाने वाले बच्चों ने खुशी प्रकट करते हुए पुलिस का धन्यवाद अदा किया। इस दौरे पर जाने वाले अधिकतर बच्चे ऐसे थे जो पहली बार राज्य से बाहर जा रहे थे और पहली बार रेलगाड़ी और हवाई जहाज़ का सफर करेंगे।

rajesh kumar

Advertising