जम्मू-कश्मीर में 7 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Oct 08, 2019 - 01:36 PM (IST)

रियासी: जम्मू-कश्मीर में एक छात्र सहित 7 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है व उनके पास से कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।



पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया किया रियासी जिले के सूल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ककरियाल के छात्र साई वेंकट के पास से कथित तौर पर 220 ग्राम गांजा जब्त किया गया व उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छात्र को रविवार को कटड़ा शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद उसके गिरफ्तार कर लिया गया। एक और स्थानीय ड्रग तस्कर सन्नी शर्मा को भी 6 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।



जम्मू के गंग्याल इलाके में देविंद्र पाल सिंह व सुभाष चंद्र के पास से कथित तौर पर 500 ग्राम हीरोइन जब्त की गई व उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ऊधमपुर जिले मे राकेश कुमार उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर मादक पदार्थ निरोधक एन.डी.पी.एस. कानून के तहत मामले दर्ज कर लिया गया है।

rajesh kumar

Advertising