घाटी में पत्थर मारने के लिए रोजाना दिए जाते हैं 500 रुपए : निर्मल सिंह

Monday, May 22, 2017 - 06:17 PM (IST)

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) कश्मीरी अलगाववादियों को पाकिस्तान द्वारा की जा रही फंडिंग के आरोप की जांच कर रही है। इसके अलावा कुछ अलगाववादी नेताओं से पूछताछ भी जारी है। इसी सिलसिले में उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि युवाओं को घाटी में पत्थर मारने के लिए रोजाना 500 रुपए का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध में भारत से 4 बार हार चुका है, इसलिए वह हवाला के पैसे और नकली नोटों को भेज कर घाटी में हिंसा फैला रहा है। 

 

कानून के अनुसार आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई 
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले नेता वास्तव में धोखेबाज हैं, जो कश्मीरी लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि सरकार हवाला के जरिए धन भेजने के मामले पर पूरी नजर रखे हुए है। कानून के अनुसार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एन.आई.ए. ने शनिवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता अहमद डार, नईम खान और गाजी जावेद बाबा से पूछताछ की है। इन पर आरोप है कि वे कश्मीर में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेते हैं।

Advertising