‘मैत्री यात्रा’ के तहत परेड देखने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के 500 बच्चे

Friday, Jan 26, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली : राजपथ पर आज गणतंत्र दिवस के रोमांच में जम्मू-कश्मीर के करीब 500 बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ‘मैत्री यात्रा’ पहल के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य के उच्चतर माध्यमिक स्तर के लगभग 500 बच्चे आज यहां राजपथ पर 69वें गणतंत्र दिवस की परेड देखने पहुंचे।बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर से आए एक अध्यापक जावेद ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘ हम विभिन्न स्कूलों के बच्चों को यहां लेकर 10 दिन की ‘मैत्री यात्रा’ पर आए हैं। इस बीच में गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम देखने की भी योजना थी।’’

परेड स्थल तक जाने के दौरान बच्चे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे थे। ‘मैत्री यात्रा’ लिखी जैकेट पहने ये बच्चे मानव श्रृंखला की भांति प्रतीत हो रहे थे। बच्चों के साथ मौजूद मंत्रालय में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्रालय की इस पहल का मकसद जम्मू-कश्मीर राज्य के बच्चों का शेष भारत के साथ मेल-जोल बढ़ाना है। इसी के चलते बच्चों को गणतंत्र दिवस की परेड दिखाने की योजना बनायी गई।’’

जम्मू-कश्मीर से आयी 11वीं की छात्रा शाहीन ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे गणतंत्र दिवस की परेड देखने का मौका मिला। बस सुबह बहुत जल्दी उठना पड़ा लेकिन झांकियां और हवाईजहाजों के करतब देखकर उसे बहुत मजा आया।

 

Advertising