चार महीनों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 50 बार हुई मुठभेड़

Monday, May 08, 2017 - 01:44 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : इस साल बीते चार महीनों में घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 50 बार मुठभेड़ हुई हैं। इस दौरान 25 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं वहीं अकेले मार्च में ही 33 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सवा साल में मुठभेड़ के दौरान 80 जवान  शहीद हुए हैं। वहीं इस साल के पहले चार महीनों में 20 जवान शहीद हुए। इससे पहले 2015 में मठभेड़ के क्रम में 39 जवान शहीद हुए थे, तब सुरक्षा बलों ने 102 आतंकियों को ढेर किया था। 

 

जम्मू कश्मीर में जारी है सर्च ऑपरेशन
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में हिंसक माहौल के बीच आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर पहरा शुरू कर दिया है। आतंकियों का पनाहगार बने दक्षिणी कश्मीर में खोज अभियान जारी है। सुरक्षा बल आतंकियों को किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। सर्च आपरेशन के बाद भूमिगत हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए इंटेलीजेंस ग्रिड को सक्रिय कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि शोपियां के अलावा आस पास के जिलों में आतंकियों के शरण लेने की सूचना है। इसी लिए यहां भी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

Advertising