5 मादक पदार्थ तस्कर काबू, 18 किलो भुक्की बरामद

Thursday, Sep 07, 2017 - 11:48 AM (IST)

श्रीनगर : मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस की मुहिम के दौरान पुलिस ने चट्ठा व मांडा क्षेत्र में नाका लगा कर तस्करी के 2 प्रयासों को विफल बनाते हुए भुक्की की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार चट्ठा पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस पोस्ट प्रभारी संदीप चाढ़क के नेतृत्व में हक्कल मोड़ के समीप नाका लगा कर पैदल जा रहे 3 लोगों को जांच के लिए रोका। इस दौरान उनके कब्जे से 15 किलो भुक्की बरामद होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान जगबीर सिंह, रघुवीर सिंह और अजय कुमार निवासी पंजाब के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे यह खेप लेकर पंजाब जा रहे थे।

 


वहीं पक्का डंगा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी धीरज नागपाल के नेतृत्व में मांडा के समीप पुलिस ने नाका लगा कर पैदल चल रहे 2 युवकों को जांच हेतु रोका। तलाशी में उनके कब्जे से साढ़े 3 किलो भुक्की बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मंजीत सिंह व सुरेन्द्र सिंह निवासी रोपड़ (पंजाब) के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Advertising