कुदरत का कहर : आसमानी बिजली गिरने से 5 मवेशी मरे

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:12 PM (IST)

 

कठुआ: जम्मू कशमीर के कठुआ जिले में मौसम का मिजाज इस बार लोगों को हैरत में डाल रहा है। वीरवार को दिन में तपिश बढ़ चुकी थी वहीं रात के समय आसमान पर घने बादलों के छाने और ठंडी ब्यार के बीच पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बनी और मल्हार के इलाकों में 20 अप्रैल को दिन भर मूसलाधार बारश जारी रही। इस बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार भेड़ और एक बकरी की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते तापमान में सात से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। कठुआ, हीरानगर और बसोहली समेत बिलावर में भी बारिश की फुहारों से मौसम ने राहत दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News