डल झील की सुरक्षा के लिए 38 करोड़ की सड़क परियोजन का प्रस्ताव

Sunday, Feb 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मशहूर डल झील के संरक्षण के लिए श्रीनगर से एक सड़क निर्माण के लिए 38 करोड़ रूपये का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपा गया है। झील और जलाश्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज मसूदी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हमने राज्य सरकार को पश्चिमी फोरशोर रोड के निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंपी है।’’

मसूदी ने बताया कि डलगेट इलाके में कोहनाखान से सैदा कदाल पुल तक प्रस्तावित सड़क की लंबाई 3.5 किलोमीटर है। यह ‘डल झील को बचाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि सड़क परियोजना को बहुत पहले ही मंजूरी मिल गयी थी लेकिन भूमि अधिग्रहण की समस्याओं सहित विभिन्न कारणों कारण इस पर आगे प्रगति नहीं हो सकी।  

Advertising