हिमशिवलिंग के दर्शनों के लिए जम्मू से 3603 यात्रियों का नया जत्था रवाना

Monday, Jul 17, 2017 - 02:20 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से कुल 3603 यात्री हिमशिवलिंग के दर्शनों के लिए पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना किए गए हैं। 143 वाहनों में रवाना हुए इन श्रद्धालुओं में 2559 पुरुष, 950 महिलाएं व 94 साधु शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हिमशिवलिंग रूपी बाबा बर्फानी भी अब लगभग अंतध्र्यान हो गए हैं। पवित्र गुफा पर तैनात अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि गुफा में बाबा बर्फानी के प्रतीक के तौर पर अब केवल आधार ही बचा हुआ है।

 

 

श्रद्धालुओं की संख्या 2,02,705 से पार

भारी तनाव एवं आतंकी हमले के बावजूद बेमिसाल आस्था एवं साहस का परिचय देते हुए पवित्र अमरनाथ गुफा में हिमशिवलिंग के दर्शन करने वाले भक्तों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार को पवित्र गुफा में 7214 शिवभक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए जिससे हिमशिवलिंग के दर्शन करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 2,02,705 तक पहुंच गई है।

 

Advertising