जम्मू कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा 26 मार्च तक बढ़ाई गई

Wednesday, Mar 18, 2020 - 12:18 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 2Gमोबाइल इंटरनेट सेवा को 26 मार्च तक बढ़ा दिया है। इससे पहले इंटरनेट सेवा की अवधि 17 मार्च को बंद हो रही थी। गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के बाद 4 मार्च 2020 को जारी हुए आदेश को 26 मार्च तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। इंटरनेट का दुरुपयोग ना हो इसलिए इंटरनेट की स्पीड सीमित रखी जाएगी।



बता दें कि साल 2019, पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था। जिसके बाद से जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और सोशल मीडिया की सर्विस पर रोक लगा दी गई थी। धीरे धीरे हालात सामान्य होने के बाद इंटरनेट और कुछ वेबसाइट्स से प्रतिबंध हटाया गया परन्तु सोशल मीडिया साइट्स को बंद ही रखा गया था। फिर 4 मार्च को सोशल मीडिया साइट्स को खोल दिया गया। 

rajesh kumar

Advertising